नीमकाथाना: पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर जिले में मारपीट, चोरी, लूट, अपहरण जैसे अपराधों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ को लेकर कोतवाली शराब की दुकान पर तोड़फोड़ कर मारपीट करने के शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। कोतवाली पुलिस थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण ने बताया क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत गठित विशेष टीम ने शराब की दुकान पर जाकर रात्री के समय शराब मांगी नहीं देने पर परिवादी के साथ मारपीट की तथा दुकान में सट्टर व सीसीटीवी कैमरों में तोड़फोड़ की व पेट्रोल डालकर शराब की दुकान में आग लगाने के प्रयास को लेकर दर्ज प्रकरण में सोमवार को आरोपी तेजस उर्फ आशीष को गिरफतार किया गया है।
आरोपी करीब 3 माह से फरार चल रहा था। आरोपी से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण में आरोपी के सहयोगी मंजीत पुत्र सुभाष मातादीन पुत्र झाबर, रेहान पुत्र जितेन्द्र, अमित पुत्र मानसिंह निवासीगण राजवाली नीमकाथाना को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।