सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत मकड़ी फाटक रेलवे लाइन के समीप कच्चे रास्ते पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव सदर थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वही मौके पर डॉग स्क्वायड एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए।
फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई पुलिस की ओर से युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया वहीं घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।