SMP School Kairwali मे जिला स्तिरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का सम्मान समारोह रखा गया। जिसमे सभी खिलाड़ियों का स्कूल मे माला पहना कर और मोमेंटो दे कर सम्मान किया गया।
इस प्रतियोगिता में थ्रो बॉल में स्कूल की टीम विजेता रही और शूटिंग में एक गोल्ड और दो सिल्वर मैडल प्राप्त किये। इसी के साथ स्कूल के कुल 10 बच्चे स्टेट पर भाग लेंगे।
स्कूल के 4 बच्चे Sikar की टीम मे Under 14 मे राज्य स्तर पर खेलेंगे। फाइनल मैच के प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल के तीन बच्चे direct, ओपन मे थ्रो बॉल फेडरेशन के game मे दिसंबर मे होने वाले Game मे स्टेट पर खेलेंगे। कुल 7 बच्चे थ्रो बॉल मे स्टेट पर खेलेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले शूटिंग में under 14 मे एक गोल्ड छात्र दक्ष और एक सिल्वर मैडल छात्रा जिया जाखड़ तथा under 17 मे छात्रा जिया जाखड़ ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया था।
छात्रों के साथ साथ उनके कोच मुकेश जाखड़, सत्य नारायण लाम्बा, और हेमेश् सैन का भी माला पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान स्कूल का पुरा स्टाफ मौजूद रहा। स्कूल के राज्य स्तर पर खेलने वाले बच्चे निम्न है।
1. दक्ष भास्कर under 14 , 10 मीटर पिस्टल
2. जिया जाखड़ under 17, 10 मीटर पिस्टल
3.जिया जाखड़ under 14,10 मीटर पिस्टल
4. विनीत बराला under 14, थ्रो बॉल
5. लक्की बोरान under 14, थ्रो बॉल
6. नवीन बराला under 14, थ्रो बॉल
7. कृष्ण कुमार under 14, थ्रो बॉल थ्रो बॉल फेडरेशन के गेम मे Direct, स्टेट खेलने वाले बच्चे
8. आयुष under 14, थ्रो बॉल
9. लक्की गहलोत, under 14, थ्रो बॉल
10. विशाल under 14, थ्रो बॉल
इस अवसर पर विद्यालय के ही छात्र नितिन ताखर का नवोदय मे चयन होने पर उसका और उसके अभिभावको का सम्मान किया गया।