नीमकाथाना - कस्बे के सुभाष मण्डी में स्थित एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को एफडी करवाने के नाम से, खातों को मर्ज करने की स्कीम के तौर पर ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है।
जानकारी के अनुसार स्कीम की प्रोसेस पूरी करवाने के लिए पुराने चैकों की आवश्यकता बताकर ग्राहकों को विश्वास में लेकर उनसे हस्ताक्षरित चैक प्राप्त कर व सैल्फ का चैक लगाकर ग्राहको के बैंक खातों से राशि हड़पने के शातिर आरोपी को कोतवाली पुलिस ने उप कारागृह नीमकाथाना से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।
शहर कोतवाल लक्ष्मीनारायण ने बताया कि एचडीएफसी बैंक ग्राहक के खाते में धोखाधड़ी कर 17 लाख 68 हजार रूपये के गबन के आरोपी जितेन्द्र सिंह तंवर को उप कारागृह नीमकाथाना से प्राप्त कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है, आरोपी से गबन की गई राशी बरामद करने के प्रयास किये जा रहे है। आरोपी के द्वारा 76 लाख 63 हजार रूपयों का गबन किया गया है।