श्री श्याम एकादशी जागरण परिवार द्वारा कल बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य संकीर्तन संध्या का सुभाष मण्डी नीमकाथाना में आयोजन किया गया।
इस पावन उत्सव में अतिथि कलाकार मनीष अरोड़ा अमित म्यूजिकल एवं अतुल शर्मा ने अपने भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तजनो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बाबा सुंदर दरबार सजा कर मावा केक का छप्पन भोग लगाया गया।
जागरण परिवार के संरक्षक शंकर लाल जी गोयल ने बताया कि जागरण परिवार द्वारा प्रतिमाह दोनो एकादशी को बाबा श्याम का संकीर्तन किया जाता है। "हर घर बाबा की ज्योत जले" इसी संकल्प के साथ सब लोगो के घर घर जाकर बाबा का कीर्तन कर बाबा का गुणगान किया जाता है। यह श्री श्याम एकादशी जागरण परिवार द्वार निरंतर 3 वर्षो से सेवा भाव से आयोजित किया जा रहा है।