नीमकाथाना: राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी के कर कमलों द्वारा सड़क का शिलान्यास किया गया। सभी ग्रामवासीयों ने विधायक मोदी का माल्यार्पण कर साफा पहना के स्वागत किया।
विधायक मोदी ने बताया कि नीमकाथाना में मावण्डा खुर्द से ढाणी खरबासों तक 2.20 कि.मी. लंबी सड़क 65.50 लाख रूपये की लागत से बनाई जाएगी। सड़क मरम्मत का कार्यकाल 5 साल का होगा।
प्रस्तावित सड़क जहां बारिश का पानी भरता है, वहां सी.सी. एवं शेष सड़क डामर से बनेगी। सड़क निर्माण कार्य 8 माह में पूर्ण हो जाऐगा।
श्रीराम खरवास ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आमजन में आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कैलाश बोपिया, मावंडा सरपंच विनोद जाखड़, पं.स. भूपेन्द्र सिंह, पं.स. प्रतिनिधि राजपाल डोई, सरपंच महावीर सैनी, प्रमोद यादव, संजय जाखड़, रमेश सैनी, कृष्ण कुमार यादव, भगवानाराम खरबास, रूपचन्द खरबास, श्योराम सैनी, पूरणमल सैनी, प्रकाश नारायण वर्मा, मोहनलाल कुमावत, सतीश खरबास, शीशराम खरबास, रघुवीर खरबास, मदन लाल खरवास, युवा नेता पूर्ण खरवास सहित समस्तग्रामवासी मौजूद रहे।