शहीद की प्रथम पुण्य पर होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
नीमकाथाना - कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सिरोही में अमर शहीद हवलदार भवानी सिंह लाम्बा की प्रथम पुण्य तिथि पर आज मंगलवार को शहीद की मूर्ति अनावरण एवं स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शहीद परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद की प्रतिमा अनावरण समारोह एवं रक्त दान शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागोर सांसद व राष्ट्रीय संयोजक रालोपा हनुमान बेनीवाल, विशिष्ट अतिथि प्रेमसिंह बाजोर पूर्व विधायक नीमकाथाना वह पूर्व सैनिक कल्याण अध्यक्ष होंगे।
समारोह की अध्यक्षता शहीद वीरांगना सिलोचना देवी एवं सिरोही सरपंच जय प्रकाश कस्वाँ करेंगे। रक्त दान शिविर सुबह 9.30 बजे एवं शहीद मूर्ति अनावरण कार्यक्रम दोपहर 1.15 बजे होगा