नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राहकों से लाखों रूपये गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन लिमिटेड नीमकाथाना के ब्रांच मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरोपी चिरंजीलाल जो बैंक शाखा का कर्मचारी हैं जिसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए महिलाओं को बड़े लोन का झांसा देकर उनकी किश्तों के रुपये एकत्रित कर कुल 12,33,948 रुपये का गबन करके फरार हो गया। जिसपर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी की तलाश में जुट गई। आरोपी चिरंजीलाल को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाल लक्ष्मी नारायण ने बताया की आरोपी करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।
ग्राहकों को बड़े लोन दिलाने का झांसा देकर 12 लाख रूपये का गबन कर फरार आरोपी गिरफ्तार
December 02, 2022
0