नीमकाथाना। विधायक सुरेश मोदी और पूर्व आईएएस अधिकारी के एल मीणा के सानिध्य में अग्रसेन भवन में नीमकाथाना जिला बनाओं समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में नीमकाथाना को जिला बनाने के लिए 2 जनवरी 2023 को नीमकाथाना से जयपुर तक पद यात्रा निकाली जाएगी। 9 जनवरी 2023 को जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री को नीमकाथाना को जिला बनाओ का ज्ञापन देगे।
नीमकाथाना जिला बनाने की मांग 5 दशक से की जा रही है। सर्वप्रथम 1952 में विधायक कपिल देव ने उठाई थी। विधायक सुरेश मोदी ने विधानसभा एवं विभिन्न मंचों पर भी जिला बनाने की मांग प्रमुखता से की गयी है। नीमकाथाना जिला बनाने के लिए विभिन्न जनप्रतिनिधियों, जनसंगठनों से प्रस्ताव एवं ज्ञापन प्राप्त होते रहे है जिसमें नीमकाथाना को जिला बनाने के लिए पुरजोर मांग की जा रही है।
इस बैठक में पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, पूर्व चैयरमैन त्रिलोक दिवान, पूर्व प्रधान एवं पीसीसी सदस्य कान्ता प्रसाद शर्मा, नगपालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, राजेन्द्र महराणिया, पीसीसी सदस्य सुमित मोदी, पार्षद संजीव मोदी, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रवीण जाखड, सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश खैरवा, राजपाल डोई, बलवीर खैरवा, अर्जुन भाकर, कुलदीप चेतानी, राजेश बाजिया, मुकेश नाड़, नवीन, धर्मेन्द्र राजू गुप्ता, राकेश नटवाड़िया, नरेश टेलर आदि मौजूद रहे।