ब्लास्टिंग से हादसा: कंटेनर के अंदर बैठे 4 जने हुए घायल, गंभीर हालत में एक रैफर, महावा की हैं घटना
December 17, 2022
0
नीमकाथाना। नजदीकी ग्राम महावा में त्रिमूर्ति माइंस एंड मिनरल्स पर शनिवार देर शाम ब्लास्टिंग के दौरान हादसा सामने आया हैं। हादसे में चार लोग घायल हुए जिनको माइंस कर्मचारियों ने बिना परिजनों को सूचना दिए सीधे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां करीब डेढ़ दो घंटे सभी घायलों को ईलाज करवाने के बहाने अस्पताल में छोड़ दिया गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हालत देखी तो घायल कैलाश सैनी के पैरों से खून काफी बह रहा था। जिसको गंभीर हालत में परिजनों के दबाव में जयपुर रैफर किया गया। वहीं तीन घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक घायल कैलाश सैनी ने बताया कि त्रिमूर्ति माइंस में शाम को ब्लास्टिंग कर रहे थे। उसके पास एक लोहे का कंटेनर रखा हुआ था जिसमें करीब 14 से 15 लोग बैठे हुए थे। अचानक तेज गति से कंटेनर को चीरते हुए पत्थर आए जिससे वहां बैठे श्रीचंद सैनी, हेतराम सैनी व ऑपरेटर अंगद को पैर पर चोटें आई। मौके पर माइंस कर्मचारियों सहित परिजनों की भीड़ जमा हो गई। मामले को लेकर मीडियाकर्मी उक्त घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां माइंस पर जाने वाले रास्तों को जेसीबी की सहायता से खाई खोद रखी थी। घटना स्थल का जायजा लेने पैदल चलकर पहुंचे तो वहां लोहे का कंटेनर क्षतिग्रस्त अवस्था में था, वहीं आसपास में पत्थर उछलकर पड़े हुए मिले। मामले को लेकर परिजनों ने समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं करवाया। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में हंगामा करने की भी सूचना मिली।
Tags