नीमकाथाना। कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में दो दिन पहले एक ही परिवार के दो पक्षों में हुए झगड़े में घायल युवक की जयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस ने रविवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाल लक्ष्मीनारायण ने बताया कि वार्ड नंबर 10 निवासी संजय कुमार शर्मा ने 16 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसके भाई दिनेश शर्मा के साथ उन्ही के परिवार के लोगों ने ईंट पत्थर व लाठियों से मारपीट की। जिसको राजकीय कपिल अस्पताल से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। दूसरे दिन रविवार को दिनेश की मौत हो है। घटना को लेकर पुलिस ने रावजी का मोहल्ला निवासी प्रमोद कुमार शर्मा व मनीष कुमार तथा डोकन निवासी आनंद सैन व दीपक शर्मा को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।