नीमकाथाना: राजकीय कपिल जिला चिकित्सालय में सोमवार को चिकित्सकों ने हड़ताल कर कार्य का बहिष्कार कर दिया। सुबह से ही इमरजेंसी व आउट डोर में मरीजों की भीड़ उमड़ी हुई थी, कोई डॉक्टर देखने को तैयार नहीं था। गंभीर मरीजों को दूसरे चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया।
आपको बता दें कि विगत दो दिनों से लीवर की दिक्कत होने के कारण राधेश्याम वार्ड में भर्ती था। बीती देर रात उपचार के दौरान मरीज राधेश्याम सैनी, करमाडी निवासी की मौत होने पर परिजनों ने चिकित्सालय में हंगामा कर दिया था। जिससे गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक राकेश खेदड़ के साथ मारपीट कर दी।
देर रात सूचना मिलने पर शहर कोतवाल लक्ष्मीनारायण मय जाब्ते चिकित्सालय में आने पर चिकित्सक को सुरक्षा प्रदान की गई। सोमवार सुबह जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए, चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से इमरजेंसी सेवा ठप्प हो गई।
वहीं सीरियस को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जाने लगा, पुलिस व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा डॉक्टर्स और मरीज के परिजनों में सहमति बनवाने का प्रयास किया लेकिन वार्ता विफल रह रही थी।
काफी प्रयास के बाद चिकित्सकों ने एसडीएम को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा इधर, परिजनों से माफीनामा लिखाया गया। जिसके बाद सभी चिकित्सक काम पर लोटे। वहीं कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।