नीमकाथाना। कमीशन के खेल में राजकीय जिला कपिल अस्पताल आने वाले मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती हैं। यहां लपका गिरोह अत्यधिक सक्रिय है, जो अस्पताल में आने वाले मरीजों को अपने जाल में फंसाकर कमीशन वाली मेडिकल स्टोर व लैब, तक ले जाकर दवा दिलवाते व व जांच करवाते हैं। इस कमीशन के खेल के चक्कर में दो लपके अस्पताल के बाहर निजी मेडिकल के पास आपस में भीड़ पड़े। घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही हैं। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना रेकॉर्ड हो गई।
सोनोग्राफी पर्ची को लेकर हुआ झगड़ा, पत्थर उठाकर मारने पर उतारू हुए
जानकारी के मुताबिक सोनोग्राफी की पर्ची पकड़ने को लेकर अस्पताल के सामने लपकों में झगड़ा हो गया। लपके अस्पताल से मरीज को सोनोग्राफी करवाने निजी लैब पर ले जा रहे थे। इसी दौरान दोनों में झगड़ा व मारपीट हो गई। मेडिकल स्टोर संचालकों व लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
कोतवाल के हाथ से भी छीनी थी पर्ची, पांच को पकड़ा था
गौरतलब है कि पिछले दिनों तत्कालीन शहर पुलिस थाना सीआई को भी अस्पताल में लपकों ने जांच व दवा दिलाने के लिए हाथ से पर्ची खींच ली थी। जिसके बाद पुलिस ने एक महिला सहित चार लपकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद लपका गिरोह दोबारा सक्रिय हो गया।
पुलिस को लिखेंगे पत्र, होगी कार्रवाई
पीएमओ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि लपकों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र भेजकर कार्रवाई करवाई जायेगी। वहीं लपकों को रोकने के लिए योजना बना रहे हैं। लपकों व कमीशनबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस में कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल की सोनोग्राफी बंद, लपका गिरोह खुले
जानकारी के मुताबिक कपिल अस्पताल में तीन नई रंगीन सोनोग्राफी मशीनें होने के बाद भी इनका उपयोग नहीं हो पा रहा। डॉक्टर के छुट्टी पर रहने से बीते 15 दिनों से अस्पताल में सोनोग्राफी बंद है। अस्पताल में औसतन हर दिन 200 मरीजों की सोनोग्राफी होती है।
नोट:घटना का वीडियो नीमकाथाना न्यूज टीम के पास उपलब्ध हैं