नीमकाथाना। निकटवर्ती राजस्व ग्राम महावा में सरकार ने खनन पट्टा संख्या 316 / 5, 317 / 5, 318 /5, 240 / 5, 203 / 8 जारी कर रखे हैं। जिसमें गत दिन 17 दिसंबर को अचानक 4:15 बजे हेवी ब्लास्टिंग से आधा दर्जन लोगों के गंभीर चोटे आई।
वर्तमान में जो अवैध खनन चल रहा है वह पानी के बहाव को अवरुद्ध करके चलाया जा रहा है, जबकि खनन पट्टे के पास में ग्राम पंचायत के द्वारा कटान क्षेत्र का बांध है। सरकार आंख मूंद कर बैठी है। गोचर जमीन में से रास्ता निकाल रखा है। जिसको लेकर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने एनजीटी सदस्य कैलाश मीणा के नेतृत्व में एसडीएम बृजेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि अवैध खनन को बंद किया जाए और जो नियमों के विरुद्ध खनन पट्टे जारी कर रखे हैं उनको तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए।
इस दौरान समाजसेवी महेश सैनी, गिरवर सिंह, भूप सिंह, पूर्व सरपंच पूरण गुर्जर, उप सरपंच विक्रम सिंह, वार्ड पंच धर्मपाल सिंह, अजीत, नरपत सिंह, नरेंद्र सिंह, योगेश सिंह, शेर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद सिंह, सोनपाल सिंह, बजरंग सिंह, राकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, मोनू सिंह, नानू सिंह आदि सैकड़ों महिला एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए।