नीमकाथाना। अभिभाषक संघ के 22 दिसंबर को होने वाले वार्षिक चुनाव को लेकर सात पदों के लिए कुल 21 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। सोमवार को नाम वापसी के बाद कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें एक सामाजिक सचिव पद के लिए निर्विरोध नीरसिंह मीणा निर्वाचित हुए।
मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता रामावतार लांबा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर देवेन्द्र कुमार चौधरी, हर्ष कुमार सैनी, राजेन्द्र प्रसाद भाटिया उपाध्यक्ष पद के लिए जसवंत सिंह मीणा, रविन्द्र सिंह, महासचिव पद के लिए गिरधारीलाल बागड़ी, रामगोपाल शर्मा, संयुक्त सचिव के लिए हरिसिंह सैनी, जितेन्द्र सिंह यादव, राधेश्याम शर्मा, कोषाध्यक्ष पद के लिए राधेश्याम कनवा, राजेन्द्र सिंह चौधरी व पुस्तकालय सचिव पद के लिए हंसराज गुर्जर व पंकज शर्मा के बीच कांटे की टक्कर होगी। लाम्बा ने बताया कि 22 दिसंबर को मतदाता अपना पहचान पत्र जो बार कौंसिल ऑफ राजस्थान, जोधपुर द्वारा जारी किया गया जो साथ होने के बाद ही मत का प्रयोग कर सकता हैं। मतदान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।