नीमकाथाना: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जो रातों रात आम शख्स को करोडों लोगों के बीच फ़ेमस कर देता हैं। ऐसे ही एक शख्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसे अभी तक करोड़ों लोग सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर परफॉर्मेंस करते देख चुके हैं।
ये जनाब हैं। बागपत के रहने वाले मास्टर अजय कुमार शर्मा, जो भतीजे की शादी में पंजाबी गाने "तितलियाँ" पर थिरकते दिख रहे हैं।
पेशे से हैं शिक्षक
धनोरा सिल्वरनगर निवासी बिनौली (बागपत) फजलपुर सुंदरनगर के कॉम्पोजिट विद्यालय में अजय शर्मा शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। जो अपने भतीजे उमंग पुत्र अनुज की शादी में सम्मलित हुए थे।
▶️ वीडियो
पंजाबी गाने पर देसी अंदाज में किया डांस
पंजाबी गाने पर देसी अंदाज में डांस करने का यह वीडियो इंटरनेट की दुनियां में धमाल मचा रहा है। देशी अंदाज में किए गए मूव्स के लोग कायल हुए जा रहे हैं। उनके डांस को हर किसी न सराहा ओर उन्हें बधाई दी।