नीमकाथाना। न्यायालय परिसर के नए भवन के लिए आवंटित भूमि में अवैध खनन कर चोरी से मिट्टी का बेचान करने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस थाना सदर में राजकीय निजी खातेदारी भूमि से मिट्टी चोरी करने की एफआईआर दर्ज कराई। तहसीलदार ने रिपोर्ट में बताया कि हल्का पटवारी मण्डोली को 17 दिसंबर को ग्रामीणों द्वारा राजस्व ग्राम चला की ढाणी में न्यायालय परिसर हेतु आवंटित भूमि में अवैध रूप से मिट्टी चोरी होने की सूचना प्राप्त होने पर हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जांच पाया गया कि उक्त मिट्टी चोरी ग्राम चला की ढाणी के भूमि खसरा नम्बर 1190/955 रकबा 3.50 खातेदारी न्यायिक विभाग नीमकाथाना में से की जा रही थी। कार्यवाही के दौरान हल्का पटवारी के मौके पर पहुंचते ही मिट्टी चोरीकर्ता एक जेसीबी मशीन तथा चार ट्रेक्टर ट्रॉली को लेकर भाग गए। राजकीय खातेदारी भूमि में से मिट्टी की चोरी किया जाना कानूनन निषेध है। प्रकरण में मिट्टी चोरीकर्ताओ के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करें। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
न्यायालय परिसर भूमि में रेत खनन की राजस्व वसूली को लेकर ज्ञापन सौंपा
राजस्व ग्राम चला की ढाणी में स्थित न्यायालय परिसर के लिए आवंटित सरकारी भूमि खसरा न. 1190 / 955 में से अवैध रेत खनन किया गया है। जिसको लेकर सहायक अभियन्ता खान एवं भू-विज्ञान विभाग खण्ड को अवैध रेत खनन को बन्द करवाने व अवैध रेत खनन की माप कर राजस्व वसूली को कहा गया था, लेकिन अधिकारी द्वारा कार्यवाही को लेकर मना कर दिया।
जिसको लेकर कैलाश मीणा, पूरण यादव व धर्मपाल सैनी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। न्यायालय परिसर भूमि में से अवैध रेत खनन की माप करवायी जाकर राजस्व वसुली की कार्यवाही करवाई जाये। जानकारी अनुसार उक्त अवैध खनन में हल्का पटवारी व गिरदावर व खनन विभाग का प्रत्येक ट्राली अनुसार एक निश्चित राशि तय कर गुप्त सन्धि के तहत उक्त अवैध मिट्टी खनन करवाया गया है। इनको भलीभाती ज्ञात है कि अवैध रेत कहा पर गयी है। इनके खिलाफ भी नियमानुसार जांच करवाई जाये।