नीमकाथाना। तोरावाटी प्रांतीय गौशाला छावनी में सात दिवसीय "नानी बाई को मायरो"कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर ,रिसाला का मोहल्ला से कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जो छावनी के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए गौशाला परिसर में पहुंची। कलश यात्रा में बहुत अधिक संख्या में माताओं, बहनों व गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। इसके पश्चात रणवीर शेखावटी वालों द्वारा ,"संगीत मय नानी बाई को मायरो" कार्यक्रम प्रारंभ किया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। विदित रहे रणवीर शेखावाटी वाले निशुल्क यह कार्यक्रम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में आने वाला सभी प्रकार का दान गोसेवार्थ तोरावाटी प्रांतीय गौशाला छावनी को समर्पित किया जाएगा।
सात दिवसीय "नानी बाई को मायरो" कार्यक्रम का शुभारंभ
December 16, 2022
0