नीमकाथाना। कस्बे के भूदोली रोड स्थित आबकारी कार्यालय को चोरों ने निशाना बनाकर तीन मालखानों का ताला तोड़कर शराब चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। चोरी की घटना को लेकर कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सिपाही बाबूलाल रविवार शाम 6 बजे कार्यालय में पहुंचा व चारों तरफ घुमकर देखा तो सभी कमरे सलामत थे।
जब सुबह चक्कर लगाया तो मालखाने का दरवाजा ताला टूटा हुआ व मालखाना का सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ मिला। सिपाही की सूचना पर आबकारी निरीक्षक सुबह कार्यालय पहुंचे तथा मालखाना प्रभारी को मालखाना रजिस्टर से जप्त मदिरा का मिलान कर चोरी हुए सामान की सूची तैयार करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
आबकारी निरीक्षक ने नदी में की जांच
चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर आबकारी निरीक्षक टीम के साथ थाने के पीछे स्थित नदी में जांच की तो शराब के कुछ कार्टून पड़े मिले। कोतवाली पुलिस उनको जप्त कर ले गई। चोरी हुई अधिकतर हरियाणा निर्मित शराब थी।
3 कमरों के ताले तोड़े
चोरों ने कार्यालय में स्थित 3 कमरों के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कमरों में रखी हरियाणा निर्मित शराब के 23 कार्टून सहित 126 पव्वे देशी, 12 बोतल बीयर, 5 अंग्रेजी शराब के पव्वे, 96 पव्वे देशी आदि चोरी कर ले गए। इनमें कुछ शराब के कार्टून नदी में पड़े हुए मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।