भारी ब्लास्टिंग के पत्थरों से मवेशी घायल, परिवार ने भागकर बचाई अपनी जान।

0
रिपोर्ट: बबलू सिंह यादव
नीमकाथाना/पाटन: पंचायत समिति पाटन के निकटवर्ती गांव दलपतपुरा में सोमवार को हैवी ब्लास्टिग से उड़े पत्थर दलपतपूरा बस्ती के  लोगों के घरों पर गिरे।जिससे कई मकानों की छत क्षतिग्रस्त हो गईं।तीन चार मवेशियों को आंशिक चोट आई, जबकि कई बाल बाल बच गए।
घटना करीब दो बजे की है। घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश देखने को मिला।रामकुवार गुर्जर ने बताया कि दोपहर लगभग 2 बजे पर ठेकेदार ने बिना कोई सूचना दिए भारी ब्लास्टिंग की ब्लास्टिंग के वक्त घर के बाहर एक दर्जन से ज्यादा मवेशियों तथा परिवार के सभी सदस्य बाहर मौजूद थे। 

एकदम से हुई भारी ब्लास्टिंग की वजह से काफी संख्या में पत्थर उछलकर घर की छत पर गिर गए जिससे घर की छत की पटिया टूट गई तथा खुले में बंधे रहे मवेशियों के ऊपर पत्थर गिरने से तीन चार मवेशी घायल हो गए।

घर के बाहर बैठे व्यक्तियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। पत्थर गिरने से मवेशियों के बांधने की जगह की टीन सेड टूट गई। एक मवेशी जो की पैड के नीचे बंधा हुआ था पेड़ के ऊपर पत्थर गिरने से पेड़ की डाल टूट गई तथा पत्थर मवेशी पर गिरने से मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मवेशी को प्राथमिक उपचार दिया गया।

मकान मालिक रामकुमार गुर्जर ने बताया कि भारी ब्लास्टिंग के बारे में प्रशासन को पहले भी कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया ।

खुले में पड़ा है ब्लास्टिंग का सामान
भारी ब्लास्टिंग के उपयोग में आने वाली टॉपी, गुला, बारूद व अन्य सामग्री ठेकेदार ने बिना सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए खुले में गिरा रखी है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।

ठेकेदार देता है जान से मारने की धमकी
रामकुमार गुर्जर पुत्र बीरबल गुर्जर ने आराेप लगाया कि ब्लास्टिंग को रोकने के लिए जब ठेकेदार को बोला जाता है तो ठेकेदार पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। 

रामकुमार गुर्जर ने आरोप लगाया कि ठेकेदार कैलाश गुर्जर एलानिया धमकी देते हुए कहता है कि अगर ब्लास्टिंग रुकवाने का प्रयास किया गया तो घर में कुत्ता तक भी नहीं बचेगा। ठेकेदार के लोग समय-समय पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं जिससे पूरा परिवार सहमा हुआ है।

إرسال تعليق

0تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
إرسال تعليق (0)


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !