नीमकाथाना। उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम महावा में खनन पट्टा 316/05, 317/05, 318/05, 240/05, 203/08 के खान मालिको द्वारा की जा रही हैवी ब्लास्टिंग से जान माल के खतरे को ध्यान में रखते हुए खनन बन्द करने एवं खान मालिकों द्वारा चारागाह भूमि से निकाले गए रास्ते को बंद करवाने को लेकर शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीणा मलाला के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि खान मालिकों द्वारा अवैध भारी ब्लास्टिंग करने से क्षेत्र के लोगों की जान माल का खतरा बना हुआ है। खनन मालिकों ने चारागाह भूमि से अवैध रास्ता निकालकर खनन कार्य किया जा रहा है। कालिया बांध क्षेत्र के अन्दर खनन पट्टे आवंटित है और बांध के बहाव क्षेत्र में खनन कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए खनन मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।