नीमकाथाना: राज्य में 10 मीटर पिस्टल में ब्रोंज मेडल और नेशनल मे राजस्थान टीम की तरफ से खेलने वाली एस.एम.पी की छात्रा जिया जाखड़ और थ्रो बॉल में राजस्थान की संभावित टीम में चयनित लक्की बोरान के स्वागत समारोह का एस.एम.पी स्कूल की तरफ से आयोजन किया गया।
लक्ष्य शूटिंग एकेडमी पर दोनों खिलाड़ियों का गणमान्य लोगो द्वारा सम्मान कर रैली निकली गई। यह रैली नीम का थाना मे लक्ष्य शूटिंग एकेडमी से शुरु हो कर नीम का थाना पुलिया, बाजार, खेतड़ी मोड़ से होते हुए स्कूल के प्रांगण तक पहुँची।
GSSS कोटडा के प्रिंसिपल अशोक मिठारवाल सहित स्कूल के स्टाफ ने बच्चों का साफ़ा और माला पहना कर स्वागत किया। स्कूल चेयरमैन जगदीश प्रसाद भास्कर, पर्यावरण शिक्षा खेल समिति कैरवाली के सदस्यों ने इस आयोजन में खिलाड़ियों को सम्मानित कर दोनों बच्चों को 11-11 सौ रुपए ईनाम के तोर पर दिये। साथ ही स्कूल की तरफ से दोनों बच्चों को 11-11 हजार रुपये देने की घोषणा की गई। अमरजीत जाखड़ कैरवाली की तरफ से दोनों ही बच्चों को हजार- हजार रुपये दिए गए।
इस दौरान नीम का थाना उप प्रधान सुरेंद्र खरबास, एड. मनीराम जाखड़, पर्यावरण शिक्षा खेल समिति सदस्यों सहित कई लोग उपस्थित रहे।