शहीद वीरेंद्र कायल की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई, प्रेमसिंह बाजोर ने किया मूर्ति का अनावरण
January 13, 2023
0
नीमकथामा। सिरोही कस्बे में बाईपास चौराहे के पास द्वितीय पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक व पूर्व सैनिक कल्याण राज्यमंत्री प्रेमसिंह बाजौर ने शहीद विरेन्द्र कायल की मूर्ति का अनावरण किया। बता दें कि विरेन्द्र कायल राजस्थान पुलिस में सेवारत थे, जो 2021 में शहीद हो गये थे। आज उनकी द्वितीय पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को मेरा सलाम है, जो देश की सेवा करते हुए शहीद हो गये।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से नयी जनरेशन को शिक्षा की ओर बढावा देने की बात कही और प्रतिमा के उपर छत बनवाने व चारो तरफ दीवार बनवाने की घोषणा की। इसके साथ ही सिरोही गांव में डाॅक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की भी घोषणा की। कार्यक्रम मे शहीद विरांगना सरला देवी, सांगलीया पीठाधीस ओमदास महाराज, पूर्व प्रधान उदयपुरवाटी मदन लाल भावरिया , आप नेता महेन्द्र मांडिया, पूर्व प्रधान खण्डेला शिवपाल पालीवाल , जिला उपाध्यक्ष भाजपा राजेश रोलण , सेवानिवृत पशुपालन विभाग निर्देशक गिरधारी लाल लुणिया, सिरोही सरपंच जयप्रकाश कस्वा, बनवारी लाल यादव, बाबूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक धोद गोरधन वर्मा, विमला लांबा , सांवलराम यादव, हेमंत लुणिया, ललीत दार्शनिक, कपिल देव सहित सैकड़ो की संख्या महिलाएं और पुरूष उपस्थित रहे।