नीमकाथाना। सदर थाना अंतर्गत भगेगा गांव में एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया हैं। जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर सदर थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इधर, परिजनों ने हत्या को लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
जानकारी के मुताबिक भगेगा में वार्ड नं. 08 निवासी टेकचंद पुत्र बनवारी लाल का घर से 200 मीटर दूर पर शव मिला। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सदर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।
सदर थानाधिकारी भंवर लाल कुमावत ने बताया कि परिजनों ने सदर थाने में हत्या का अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।