नीमकाथाना: शुक्रवार रात को एक 108 एम्बुलेंस में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते एम्बुलेंस आग की लपटों में धूँ-धूँ करके जलने लगी। आग की लपटें देख वहां मौजूद आसपास के लोग दूर जाकर खड़े हो गए। 108 एम्बुलेंस चालक ने एम्बुलेंस से कूद कर अपनी जान बचाई।
*शॉर्ट सर्किट से लगी आग*
चालक रामसिंह ने बताया कि रात को कस्बे के ही एक वर्कशॉप में एम्बुलेंस दुरुस्त करवाकर टेस्टिंग के लिए सिरोही की तरफ जा रहा था। इस दौरान ओवरब्रिज के बीच में अचानक से एंबुलेंस में शॉर्ट सर्किट हो गया। इस शॉर्ट सर्किट से एंबुलेंस में तुरंत आग फैल गई। और देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ने लगी।
*बड़ा हादसा टला*
गनीमत रही कि आग पर समय पर ड्राइवर व अन्य दो लोग एम्बुलेंस से निकल गए, नहीं तो सम्भवतः बड़ा हादसा हो सकता था।
*दोनों तरफ लगा जाम*
ओवरब्रिज पर अन्य गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई, जिससे अन्य गाड़िया भी आग की चपेट में आने से बच गई। इस दौरान दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिससे मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान शहर में अफरा तफरी का माहौल बन गया।