नीमकाथाना। राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से जवाहर कला केंद्र जयपुर में 23 वे वार्षिक कला मेले का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ।
अतिथि राजस्थान के शिक्षा मंत्री माननीय बीडी कल्ला तथा विशिष्ट अतिथि माननीय राजीव अरोड़ा अध्यक्ष राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम, माननीय लक्ष्मण व्यास अध्यक्ष ललित कला अकादमी राजस्थान रहे। यह कला मेला 3 फरवरी से 8 फरवरी तक चलेगा इस कला मेले में देशभर के लगभग 500 कलाकार अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित कर रहे हैं।
सीकर जिले से सतवीर सिंह भास्कर एकमात्र कलाकार है मूलनिवासी नीमकाथाना से हैं, जिनकी कलाकृतियां इस कला मेले में प्रदर्शित की गई है कला मेले के उद्घाटन के बाद माननीय शिक्षा मंत्री व माननीय राजीव अरोड़ा व माननीय लक्ष्मण व्यास ने सतवीर सिंह भास्कर द्वारा निर्मित कलाकृतियों का अवलोकन किया तथा उनके कार्य की सराहना की यह जिले के लिए गौरव की बात है।
भास्कर हमेशा कला को समर्पित होकर आमजन के सामने जागरूकता के साथ कला आंदोलन में भी सराहनीय भूमिका निभाते रहते हैं और यह राजस्थान की कला शिक्षा आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं कला के क्षेत्र में हर युवा कलाकार के साथ, कला को बढ़ावा देने में विशेष भूमिका निभाते हैं और यह सीकर जिले के लिए गौरव की बात है।