नीमकाथाना। राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज का रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता राजेश भाईडा रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि संवैधानिक विचार मंच संस्थापक गिगराज जोडली, राजस्थान विश्वविद्यालय युवा नेता विजयपाल कुड़ी, नगेंद्र सिंह, मोंटू कृष्णिया, सुंदर पहलवान रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ हरीश कुमार ने की। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं व बाहर के कलाकार भारती चौधरी व कालबेलिया नृत्यांगना पपिया सपेरा द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अतिथि भाईडा ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक मीणा सहित पैनल को बधाई दी। वहीं छात्र हितों को लेकर कार्य करने की बात कही। इन्होंने शैक्षणिक वातावरण को शुद्ध बनाने पर जोर दिया। छात्रसंघ राजनीतिक जीवन की प्रयोगशाला है। इससे अनुभव मिलता है, लेकिन अनुशासन में रहना भी सीखना चाहिए। वहीं युवा नेता विजयपाल कुड़ी ने भी ओजस्वी वाणी से छात्र राजनीति में जातिवाद को खत्म करने आव्हान किया। इन्होंने कहा कि भगतसिंह व अंबेडकर के परस्पर एक ही विचारधारा रही थी लेकिन यहां जातिवाद पर चुनाव होना शर्म की बात हैं। उन्होंने महापुरुषों के नक्शे कदम पर चलते हुए विचारधारा पर चुनाव करवाने पर जोर दिया। वहीं कार्यक्रम के बाद अध्यक्ष कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया। अध्यक्ष मीणा को कुर्सी पर बैठाया गया। मंच का संचालन डॉ देवी सहाय वर्मा ने किया। इस दौरान परामर्शदाता प्रोफेसर डॉ आरसी यादव, डॉ हेमेंद्र राठौड़, ईश्वर सिंह सहित छात्र छात्राएं सहित भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
एसएनकेपी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन, युवा नेता राजेश भाईडा रहे मुख्य अतिथि
February 04, 2023
0