नीमकाथाना। एसएफआई तहसील कमेटी व कॉलेज कमेटियों को साथ लेकर उपखंड कार्यालय का घेराव कर शिक्षा मंत्रालय राजस्थान सरकार जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा। तहसील अध्यक्ष विक्रम यादव ने बताया कि नीमकाथाना में विधि महाविद्यालय खोला जाए जिससे नीम का थाना क्षेत्र के विद्यार्थियों को अन्यत्र नहीं जाना पड़े। गरीब किसान परिवार के विद्यार्थी भी आसानी से लॉ की पढ़ाई कर सकें।
तहसील महासचिव साधना सिंघल ने बताया की एसएनकेपी कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल बना हुआ है जो विगत कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। उसको जल्दी से जल्दी चालू करवाया जाए। इसके साथ ही महाविद्यालय में व्याख्याताओं के रिक्त पदों को जल्दी से जल्दी भरवाया जाए।
तहसील उपाध्यक्ष सुनीता सैनी ने बताया कि विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति रुकी हुई है तो उनको जल्दी से जल्दी दिलवाया जाए। ताकि गरीब किसान परिवार से आने वाले विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता मिल सके।
तहसील संयुक्त सचिव निशा वर्मा ने बताया कि कमला मोदी कॉलेज में पीजी में केवल दो ही विषय हैं, तो यूजी के बाद विद्यार्थियों को अन्य संस्थानों में जाना पड़ता है। तकलीफ उठानी पड़ती है। कृपया करके पीजी में साइंस व कॉमर्स विषय से विकृत करवाया जाए। जिससे छात्राओं को परेशानी ना हो।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष विक्रम यादव, महासचिव साधना सिंघल, उपाध्यक्ष सुनीता सैनी, संयुक्त सचिव निशा वर्मा, गौतम गुर्जर ,रिंकू सैनी ,आशा यादव ,जय श्री शर्मा, सुशीला वर्मा, श्वेता वर्मा, मोनिका ट्रेलर, राकेश यादव, विकास यादव, सुनील सिंगर, राजेश गुर्जर ,कविता वर्मा, भूपेश गुर्जर, कमलेश ,सानिया वर्मा, राहुल गुर्जर, प्रियांशु गुर्जर ,अर्चना शर्मा ,प्रिया सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।