नीमकाथाना: उपखण्ड में बढ़ती हुई चोरी नकबजनी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
गौरतलब है कि गत 3 महीने पहले नीमकाथाना के वार्ड 22 से ई-रिक्शा की बैटरी चोरी हो गई थी। इस प्रकरण में पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई कर चोरी की वारदात का खुलासा किया है।
थानाधिकारी विजय चंदेल ने बताया कि एसपी करण शर्मा के निर्देश में टीम का गठन किया गया। जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी धूड़ाराम उर्फ हाडा, राजेन्द्र उर्फ सुभाष, राजेश उर्फ राजू को चोरी की गई 4 बैटरियों व चार्जर सहित गिरफ्तार किया गया है।
वारदात को अंजाम देने का तरीका
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि चोर दिन के समय में पैदल घूम फिरकर सूने व ताला बन्द मकानों की रैकी कर उनको चिन्हित करते है। रात के समय आकर वारदात को अंजाम देते हैं। ये बदमाश वारदात के समय अपने साथ मंहगी गाडियां जैसे वर्ना, अटिंगा इनोवा व स्विफ्ट आदि रखते है। ये एक ही रात में लगातार तीन-चार चोरी की वारदात करते है। वारदात करते समय ये बदमाश अपने साथ कार में लौहे राड चाबी, पाना पेचकस, गुलेल, आरी आदि सामान रखते है।
उनके एक-दो साथी घटना स्थल के बाहर व आसपास खड़े होकर निगरानी करते है तथा दो व्यक्ति घरों के बाहर रात्रि के समय खड़ी गाडियो व टैम्पो की बैटरियां व डीजल आदि चोरी करते है।
बदमाशों पर कई थानों में दर्ज आपराधिक मामले
पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। ये बदनाश पूर्व में कई बार जेल जा चुके है इसलिए ये बदमाश आसानी से सही सही जानकारी नहीं देते है। इनके ठिकाने गणेश्वर, सांगानेर जयपुर, निवाई टोक में है जहां ये बदमाश वारदात करने के बाद पुलिस से बचने के लिए जगह बदल बदल कर फरारी काटते है। पकड़े जाने पर ये लोग पुलिस को सही नाम पता नही बताते है तथा अपनी पहचान छुपाने का प्रयास करते है।
नीमकाथाना में दिया वारदात को अंजाम
नीमकाथाना के वार्ड 22 में तीन महीने पहले चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। एक घर के बाहर इलेक्ट्रोनिक टैम्पो खड़ा था। इस वाहन से चोर 4 बैटरी व एक चार्जर उड़ा ले गए। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा शातिर चोरों को पकड़ा गया है।