जागरूकता रैली देखकर महिलाओं में खुशी की लहर देखने को मिली
नीमकाथाना - सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना की एनएसएस की चतुर्थ इकाई के स्वयंसेवकों ने सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिवस पर जल संरक्षण अभियान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर विशेष रैली का आयोजन किया गया।रैली का शुभारंभ इकाई अधिकारी प्रोफेसर मनीषा ने नारो के माध्यम से संदेश दिया।रेली महाविद्यालय से एनएसएस के स्वयंसेवकों के द्वारा नारों के माध्यम से लोगों को जागृत करते हुए खेतड़ी मोड़ से होते हुए सिंघीवाल बस्ती, जोड़ला जोहड़ा स्कूल के पास से होते हुए शारदा हॉस्पिटल से होकर फिर खेतड़ी मोड़ होते हुए वापस महाविद्यालय परिसर में उपस्थित हुए ।
इस रैली के माध्यम से इकाई प्रभारी तथा स्वयंसेवकों में सिंघीवाल बस्ती की महिलाओं तथा छोटे बच्चों को जल बचत व शिक्षा के महत्व तथा स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान की तथा वहां की महिलाओं की समस्याएं सुनी व स्वयं सेवकों द्वारा उनकी समस्याओं के उपाय बताए गए ।