नीमकाथाना। जयपुर में स्थित 5 मार्च को एक दिन समाज के नाम जाट महाकुंभ को लेकर जगह जगह पोस्टर का विमोचन कर सभा आयोजित की जा रही हैं। वहीं एकता का संदेश देते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पहुंचने की अपील की जा रही है। जिसको लेकर सोमवार को जाट छात्रावास में मीटिंग आयोजित हुई। वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें।
महाकुंभ नहीं अग्निपरीक्षा हैं, एकता का संदेश देवें
डॉ. रणजीत जाखड़ ने कहा कि जाट समाज से 100 सीटे प्रभावित होती हैं। ये कुंभ नहीं अग्निपरीक्षा का मामला हैं। वहीं समाज से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पहुंचने की अपील की हैं। कुंभ में एकता का संदेश देना हैं। जिससे देशभर में एक संदेश जाए।
सामाजिक कार्यों में लेवें बढ़ चढ़कर हिस्सा
डॉ. जवाहर सिंह ने बोलते हुए कहा कि लोगों के विचार अलग अलग हैं, लेकिन सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेवें। पार्टियों को छोड़ महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की बात कहीं।
गावों में सभाओं से करेंगे अपील
मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि आगामी 5 मार्च होने वाले जाट महाकुंभ में पहुंचने के लिए नीमकाथाना के ग्रामीण इलाकों में आम सभा आयोजित की जाएंगी। जिसमें समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील करेंगे।
ये रहे मौजूद
इस दौरान डॉ जवाहर सिंह, डॉ सागर, डॉ रणजीत जाखड़, कविता सामोता, अध्यक्ष हरिसिंह गोडावास, मालीराम जाखड़, उप प्रधान सुरेंद्र खरवास सहित आदि लोग मौजूद रहे।