नीमकाथाना। इलाके के सदर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चला में एक युवक जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ने का मामला सामने आया है। युवक का आरोप था कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उसकी जमीन धोखे से अपने नाम करवा ली। न्याय की मांग को लेकर वह टंकी पर चढ़ गया। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सदर पुलिस एव उपखंड अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता के समझाइश के बाद युवक को नीचे उतरा गया। उपखंड अधिकारी गुप्ता ने बताया की चला गांव में एक युवक जमीन की रजिस्ट्री करवाने एव उसका भुगतान नहीं करवाने पेट्रोल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़ गया था। युवक से काफी समझाइश कर युवक को नीचे उतरा। घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पीड़ित युवक महेंद्र पुत्र ओमप्रकाश वार्ड नंबर 11 ने बताया की गांव के ही लोगों द्वारा फर्जी तरीके से उसकी जमीन को अपने नाम करवा ली उसके बाद पेमेंट देने की बात कही, लेकिन खाते में रुपए नहीं दिए और जान से मारने की धमकी भी दी। इससे दुखी होकर युवक टंकी पर चढ़ गया। वही करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता की समझाइश के बाद नीचे उतारा गया।