नीमकाथाना। एसएनकेपी कॉलेज में छात्र प्रतिनिधि युवा नेता मोहम्मद साहिल, संजय गुप्ता के नेतृत्व में प्रशिक्षण शुल्क जमा दिनांक बढ़ाने के लिए महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। कोई विद्यार्थी प्रशिक्षण शुल्क जमा करवाने से वंचित ना रहे। साथ ही अनेको छात्र-छात्राएं समस्या से अवगत करवाया।
इस मौके पर अनेक छात्र मौजूद रहें कुलदीप सैनी, सचिन गुर्जर, दिलीप राज कुलदीप गुर्जर, अंकित सैनी ,रामलखन, साहिल बुआ हाला ,प्रीतम, निखिल कुमावत, विक्रम यादव, संदीप यादव, जैकी मवासी आला आलाकुंदन, सैनी अरुण शर्मा वह विक्रम बड़ोदिया राहुल भास्कर प्रियांशु गुज्जर समीर खान मुखा गुज्जर इत्यादि छात्र मौजूद रहे।