SNKP कॉलेज के सह आचार्य संतोष वर्मा को मिली पीएचडी की उपाधि
February 04, 20230 minute read
0
नीमकाथाना। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा में चतुर्थ दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र ने 30 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक व 11 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की। जिसमें नीमकाथाना की राजकीय एसएनकेपी कॉलेज के सह आचार्य संतोष कुमार वर्मा को भी केमेस्ट्री में पीएचडी की उपाधि दी गई। वर्मा ने सीकर जिले में नीमकाथाना ब्लॉक के भूमिगत जल के गुणवता मानकों का आंकलन एवं मानव स्वास्थ्य पर उनका प्रभाव था पर शोध पूर्ण किया है। पीएचडी उपाधि प्रदान होने पर वर्मा को बधाईयां मिली।