मेले मे हजारो महिलाओ व युवतियो ने गणगौर कि पुर्जा अर्चना की
सिरोही- कस्बे मे शाही लवाजमे के साथ शुक्रवार को सांयकाल 5 बजे गणगौर की सवारी निकाली गयी। गणगौर की शाही सवारी मे 18 दिन से गणगौर को पुजने वाली महिलाएं व युवतीयां साथ रही। गणगौर की सवारी राज घराने से गाजे बाजे के साथ रवाना हुई जो मुख्य मार्गो से होती हुई बस स्टैण्ड पृथ्वीराज जी मंदिर पहुंची। वहां पर कुंए के फेरे लगाने के बाद गणगौर की पुजा अर्चना की गयी।
नयी नवेली दुल्हन व महिलाओ ने अपने सुहाग को बनाये रखने की कामना की। यहां से गणगौर वापस रवाना हुई। गणगौर की शाही सवारी मे पुलिस प्रशासन मौजुद रहा। जिसके कारण किसी प्रकार की अव्यवस्था नही हो पायी। यहां से गणगौर व पृथ्वीराज जी का दो दिवसीय मेला शुरू हुआ। सरपंच जयप्रकाश कस्वा ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमे हरियाणा से आए हुए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीयां दी गयी।
जिसमे दर्शको ने भजनो का आनंद उठाया । भजन सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण व भक्तगण उपस्थित रहे।
शनिवार की सुबह होगा कुश्ती दंगल
कुश्ती दंगल मे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, रोहतक , उत्तरप्रदेश व आसपास के पहलवान भाग लेंगे। विजेता पहलवानो को नगद पुरूष्कार दिया जायेगा। मंदिर के पुजारी ने बताया कि दुरदराज से आये भक्तगण पृथ्वीराज जी मंदिर मे जात जडूले उतारेगे और पृथ्वीराज जी महाराज से अपनी मनोकामना पुर्ण करने की कामना करेंगे। पृथ्वीराज जी महाराज की महाआरती उतारने के बाद प्रसाद वितरण किया। गणगौर सवारी में धीर सिंह, पन्ने सिंह, भंवर सिंह, नटवर सिंह , बलबीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, सहित अनेक व्यक्ति मौजुद रहे।