भोर में ही अपराधियों के ठिकानों पर डाली पुलिस ने दबिश।
नीमकाथाना: अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सदर थाना पुलिस ने भोर में ही अपराधियों के ठिकानों पर दबिश डालकर 19 अपराधियो को गिरफ्तार किया हैं साथ ही 10 वाहनों को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुख्यात बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अलग-अलग चार टीम गठित कर बदमाशों के ठिकानों व घरों पर दबिश दी। कुल 19 अपराधियो व असामाजिक तत्वो को गिरफ्तार किया। जिसमे 2 हिस्ट्रीशीटर, 15 स्थाई वांरटी व आदतन अपराधियो व असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया। जिसमे एक कार हुण्डई, एक कार महेन्द्रा व महेन्द्रा मारजो व एक बोलेरो व गाड़ी,बिना नम्बरी टैक्टर व 6 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।
अपराधियों की धरपकड़ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव सदर थाना एसएचओ सुनील जांगिड़ मय टीम के साथ सुबह में ही अपराधियों के ठिकानों व घरों में दबिश दी। इस दौरान पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार किया।
इन को किया गिरफ्तार।
1,बुगाराम सैनी पुत्र मंगलचन्द ढाणी टीबावाली गांवडी
2.अशोक कुमार पुत्र हनुमानप्रसाद निवासी ढाणी टीबावाली
3.ख्यालीराम पुत्र मदनलाल मीणा निवासी गांवडी
4.विजय कुमार पुत्र बद्रीप्रसाद बलाई निवासी मावण्डा कलां
5.हरिकिशन उर्फ रत्या निवासी कालच्या थाना अमरसर
6.निर्मल उर्फ निबूडा पुत्र जस्सू बावरिया निवासी चौखाला आगरी
7.रामेश्वर उर्फ कालू बावरिया निवासी कालच्या
8.सुभाषचन्द पुत्र मोतीराम गुर्जर निवासी बासडी खुर्द
9.महेन्द्र कुमार पुत्र होशियार सिंह जाट कैरवाली भूदोली
10.कंवर सिंह उर्फ कुरिया पुत्र नागरमल मीणा
11.सुरेश कुमार पुत्र गोरधन सांसी निवासी मल्हार जोहडा गुहाला
12.राजपाल उर्फ झुडा पुत्र प्रभूदयाल जाट साल निवासी चला
13.गोकुल पुत्र भजनाराम जाट निवासी वार्ड नं 04 चला
14.पकंज हरचन्द यादव निवासी जस्सी का बास
15.दलिप पुत्र गोरधन जाति सांसी उम्र 38 साल निवासी मल्हार जोहडा गुहाला
16.बजरंगलाल उर्फ बज्यो पुत्र छीतरमल मीणा घाटा दीपावास
17.राजू जोगी पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी खोरा भूदोली
18.मामराज उर्फ गिलोरिया जाट निवासी कैरवाली
19.बसंत कुमार पुत्र जीवणराम जाट निवासी ढाणी बराला नियामावाली पुरानाबास।
वही एक वारंटी को गिरफ्तार किया हैं सद्दाम पुत्र अनवर अली मणियार निवासी गोविन्दपुरा