नीमकाथाना: राजस्थान प्रदेश के 20 हजार स्टाम्प वेण्डर्स अपनी तीन सूत्री माँगों को आज मंगलवार को हड़ताल पर बैठ गए। राज्य सरकार द्वारा माँगें नहीं माने जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी भी दी हैं। इससे पूर्व नीमकाथाना के सभी स्टाम्प वेंडर व टाइपिस्ट यूनियन ने एसडीएम राजवीर यादव को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया कि राजस्थान लाईसेन्सड स्टाम्प वेण्डर्स एसोसिएशन की ओर से राज्य सरकार व अधिकारियों को समय-समय पर कई बार लिखित अवगत करवाया। कई बार स्टाम्प वेण्डर्स एवं आम जनता के हितार्थ पारदर्शिता के सुझाव दिए गए। लेकिन सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।
इससे पूर्व कलेक्टर परिसर जयपुर में सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन कर आहुतियाँ दी गई थी। ज्ञापन भी सौंपा गया था। लेकिन सरकार द्वारा स्टाम्प वेण्डर्स की उचित व जायज माँगों का समाधान नहीं किया गया। जिसको लेकर प्रदेश के 20 हजार स्टाम्प वेण्डर्स आज हड़ताल पर हैं। माँगें नहीं मानी गई तो सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश के स्टाम्प वेण्डर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी हैं। इस दौरान शाहरुख नेता, मुकेश, राजू, संतोष, जयसिंह, राजेश, महेंद्र, दीपक, देवेंद्र व विष्णू आदि मौजूद रहे।
स्टाम्प वेण्डर्स एसोसिएशन की तीन सूत्री माँगें
1. राजस्थान प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा लागू की गई मुद्रांक विक्रेताओं द्वारा मोबाईल एप्प के माध्यम से स्टाम्प विक्रय करने की पायलेट प्रोजेक्ट को लागू नहीं किया जावे।
2. राजस्थान प्रदेश स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा अर्जित स्टाम्प कर, टैक्स की राशि सीधी राजकोष में जमा की जावे।
3. एक लिखित में 50,000/- रूपये की स्टाम्प विक्रय की जो लिमिट है, उस लिमिट को बढ़ाकर 3,00,000/- रूपये की जाये।