खनिज विभाग की कार्रवाई! बिना ई रवन्ना के 3 डंपर जब्त, 4 लाख 91 हजार जुर्माना वसूला
April 05, 2023
0
नीमकाथाना। खनिज विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिना ई रवन्ना डंपरों को जब्त किया। खनिज अभियंता (सतर्कता) प्रमोद कुमार बलवदा ने बताया की रात को खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पाटन क्षेत्र के खनन इलाके में वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान तीन डंपर बिना ई रवन्ना के पाए गए, जिन्हें जब्त कर पाटन थाने में खड़ा किया गया है। रात को पाटन इलाके से कुल 3 डंपर अवैध खनन परिवहन में जब्त किए गए हैं। जबकि एक ट्रेलर नीम काथाना एरिया से जब्त किया गया है। जब्त किए गए वाहनों पर करीब 4 लाख 91 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। खनिज अभियंता ने बताया कि विभाग द्वारा रोजाना अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। उसके बाद भी अवैध खनन करता अवैध खनन कि हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ धरपकड़ निरंतर जारी रहेगी।कार्यवाही के दौरान खनिज अभियंता अमिचंद दुहारिया सहित कर्मचारी मौजूद रहे।