नीमकाथाना: देर रात को एक व्यापारी से लूट का का मामला सामने आया था। व्यापारी के साथ बदमाशों ने आखों में मिर्च डालकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
एसएचओ सुनील जांगिड़ ने बताया कि व्यापारी के साथ हुई लुट की घटना के जल्द खुलासे के लिए दो टीमो का गठन किया गया था। टीम घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धो से कडी पुछताछ के बाद आरोपियो को चिन्हित किया गया। किया गया व मुख्य आरोपी व उसके साथियो की गिरफतारी लिए नीमकाथाना, कोटपुतली, खेतडी, जयपुर, मानेसर, एनसीआर दिल्ली मे कई संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। जिसके बाद हेड कांस्टेबल मोहन लाल की सुचना पर मुख्य आरोपी विरेन्द्र सिह तंवर उर्फ गोलु राजपूत टोडा निवासी सहित दो अन्य आरोपी रणजीत सिह उर्फ कालु राजपूत टोड़ा व शंकर कुमावत टोडा को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिंह ने ही वारदात को अंजाम दिया था वहीं अन्य दो आरोपियों ने केवल दुकान की रेकी की थी।
सदर थाना उप निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित शंकर लाल महाजन ने मुख्य बाजार में किराणा, कपड़ा व आटा चक्की की दुकान कर रखी है। रात को करीब साढ़े आठ बजे अपने प्रतिष्ठान बंद कर घर जा रहे थे। तभी मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिंह उर्फ गोलू ने व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर व्यापारी से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। जब ग्रामीण आरोपी का पीछा करना लगे तो आरोपी ने रुपयों से भरे बैग को एक सूखे कुँए में डाल गए। फिलहाल सदर थाना पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।