नीमकाथाना। पाटन में मनिहारो के मोहल्ले में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ रोजा खोला और देश में अमन चेन भाईचारे की दुआ मांगी।
रोजा इफ्तार पार्टी में राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने शिरकत की कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के लोगों ने 51 किलो माला विधायक सुरेश मोदी को पहनाकर स्वागत किया इस दौरान कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य कांता प्रसाद शर्मा, जिला सचिव महबूब कुरेशी, पाटन ब्लॉक अध्यक्ष मालाराम, सरपंच मनोज चौधरी,नबाब कुरेशी,फारुख खान,सहित अनेक लोग मौजूद रहे कार्यक्रम में राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने कब्रिस्तान में ट्यूबवेल लगवाने मनिहारों की मस्जिद में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की।
विधायक सुरेश मोदी संबोधित करते हुए कहा कि नीमकाथाना को जिले की सौगात मिली यह क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात है उन्होंने कहा कि नीमकाथाना जिला बनने के बाद हर चेहरे पर खुशी है चाहे उनके विरोधी ही क्यों ना हो उन्होंने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है आने वाले समय में नीमकाथाना विकास की रफ्तार तेजी से पकड़ेगा और यहां युवाओं के लिए रोजगार साधन उपलब्ध होंगे इसके साथ ही लोगों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध होगी जो जिले में होती है। इसके साथ उन्होंने कहा कि नीमकाथाना क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।