नीमकाथाना। सदर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस की दो गठित टीमों ने सीकर जिले का मोस्ट वांटेड 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश राहुल जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपी विगत सात वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
2016 में गैंगरेप प्रकरण में फरार चल रहा था आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी साल 2016 में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप कर मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने पकड़ने में नाकाम रही। मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किए गए थे।
7 वर्षों में अलग-अलग ठिकानों पर काट रहा था फरारी
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राहुल जाट घटना के बाद से फरार हो गया था। जिसके बाद आरोपी ने देश के अलग-अलग नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, गुड़गांव, कोटपूतली, खेतड़ी, झुंझुनूं, उदयपुरवाटी, जोधपुर व जयपुर में फरारी काट रहा था।
दो टीम गठित कर आरोपी को पकड़ा
आरोपी राहुल जाट पुत्र भगवानाराम निवासी अभय कॉलोनी 7 वर्षों से अलग अलग जगहों पर फरारी काट रहा था। पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में दो टीमों का गठन किया गया। पुलिस को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
इनकी रही भूमिका
दो टीमों में थानाधिकारी विक्रम जांगिड़, एएसआई सुरेश जांगिड़, विकास व सरजीत दूसरी टीम में एसआई विक्रम सिंह, महेश कुमार, अंकुश व विकास कुमार शामिल रहे।
ये था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक आरोपी मावंडा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक था। वहां एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप करके फरार हो गया था। जिसके बाद विभिन्न सामाजिक व राजनीति संगठनों ने गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किए थे। आरोपी 2016 से फरार चल रहा था। अब जाकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली।