जिला अस्पताल में डायलिसिस शुरू! प्रतिदिन दो मरीजों की होगी जांच, अब शाम 7 बजे तक जांच की सुविधा भी उपलब्ध
April 05, 2023
0
नीमकाथाना। राजकीय जिला अस्पताल के डायलिसिस मरीजों के लिए राहत की खबर है। जिला अस्पताल के मरीजों को अब डायलिसिस के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा। आज बुधवार को अस्पताल में डायलिसिस मशीन शुरू की गई। पहले ही दिन दो मरीजों की डायलिसिस की गई। जिला अस्पताल में डायलिसिस शुरू होने पर विधायक सुरेश मोदी भी जिला अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डायलिसिस के मरीजों को अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई। विधायक मोदी ने कहा की जिला अस्पताल में मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो उसके लिए मरीजों का पूरा ध्यान रखा गया है। जिला अस्पताल में आज से डायलिसिस शुरू की गई इसके लिए पर्याप्त स्टॉफ को लगाया गया है इसके साथ ही निशुल्क मरीजों की डायलिसिस की जायेगी मरीजों से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा। हर रोज दो मरीजों की डायलिसिस हो सकेगी उन्होंने बताया की मरीजों की संख्या बढ़ी तो ओर स्टॉफ को लगाया जाएगा। इसके साथ ही अब मरीजों के लिए शाम 7 बजे तक जांच की सुविधा शुरू की गई है। मरीज शाम 7 बजे तक खून और पेशाब सहित अन्य जांच भी करवा सकेंगे। इस दौरान अस्पताल के पीएमओ डॉ सुमित गर्ग,पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा,गोरी शंकर शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।