शहीद गोकुलचंद यादव की 7 वीं पुण्यतिथि मनाई, ग्रामीण व स्कूली बच्चों ने तिरंगा रैली निकाली, वीरांगना ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

Jkpublisher
0
नीमकाथाना। निकटवर्ती गांव गणेश्वर में शहीद गोकुलचंद यादव की 7 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारत माता के जयकारें लगाएं।

तिरंगा रैली निकाली, जगह जगह पुष्प वर्षा हुई
गणेश्वर के सालावाली के शहीद गोकुलचंद यादव की 7 वीं पुण्यतिथि पर स्कूली बच्चों व ग्रामीणों द्वारा विशाल तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा यात्रा गणेश्वर के बिजली ग्रेड से शुरू हुई और मुख्य मार्गो से निकली। तिरंगा रैली पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। रैली में बच्चों व ग्रामीणों ने भारत माता व शहीद अमर रहे के नारे भी लगाए। तिरंगा रैली मुख्य मार्गो से होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंची जहां पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के गीत भी गाए। पुण्यतिथि पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक पर शहीद की प्रतिमा के आगे पुष्पांजलि अर्पित की।
पत्नी ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी, बहन ने बांधी राखी
शहीद की वीरांगना पिंकी यादव ने शहीद प्रतिमा को नम आंखों से माला पहनाई। बहन ने शहीद की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान महिलाओं की आँखों में आंसू छलक आये। गांव की महिलाओं ने शहीद स्मारक पर नम आंखों से भारत माता के जयकारें लगाए।

प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें परीक्षा परिणामों में अव्वल रहे रहने वाले विद्यार्थियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। पुण्यतिथि पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।

आईटीबीपी व बीएसएफ के जवान ने वर्दी पहन जज्बा बढ़ाया
आईटीबीपी में उत्तरप्रदेश के रायबरेली में तैनात राकेश यादव व बीएसएफ में पश्चिम बंगाल में तैनात राजेश यादव ने तिरंगा रैली में वर्दी में शामिल होकर लोगों का जज्बा बढ़ाया और वीरगति को प्राप्त हुए शहीद गोकुल चंद यादव अमर रहे के नारे लगाए। साथ ही शहीद स्मारक पर जाकर शहीद को सैल्यूट किया। 

यादव 2016 में हुए थे शहीद

गौरतलब है कि शहीद गोकुलचंद यादव असम रायफल में तैनात थे। 13 अप्रेल 2016 को आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद हो गए थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए सदर थाना पुलिस भी तैनात रही।

إرسال تعليق

0تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
إرسال تعليق (0)


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !