नीमकाथाना। राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा)ने कई लंबित मांगों को लेकर ब्लॉक स्तर पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष राजेश बायला का कहना है कि वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति में 3 अगस्त 2021 असमान विषयों में पीजी पूर्ण प्रवेश करने वालों को शामिल कर 3 साल की बकाया डीपीसी की जाए।सत्र 2013-14 से वर्तमान सत्र तक 13000 उच्च माध्यमिक विद्यालय में अनिवार्य विषयों हिंदी एवं अंग्रेजी के व्याख्याता पदों का सृजन कर डीपीसी जल्द पूर्ण की जाए।
वरिष्ठ अध्यापकों की अंतर मंडल स्थानांतरण पर वरिष्ठता विलोपन नहीं की जाए। सत्र 21-22, 22-23 में नव क्रमोन्नत 4500 स्कूलों में वैकल्पिक विषयों के व्याख्याता पदों का सृजन कर डीपीसी की जाए। राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ अध्यापकों की अनदेखी को लेकर आक्रोश देखा गया है। ज्ञापन देने के दौरान सुभाष चंद मीणा ,सुभाष सिंह ,प्रकाश चंद वर्मा ,चौथमल सैनी, जेपी वर्मा, नरसिंह वर्मा ,राजेंद्र प्रसाद मानोतिया ,महेंद्र ढिलान,शिवराम वर्मा ,नन्जू कुमार महरानिया सहित सैकड़ों वरिष्ठ अध्यापक उपस्थित रहे।