नीमकाथाना। जीआरपी पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसको रेलवे कोर्ट पेश किया गया। थानाधिकारी गोपाल लाल के मुताबिक अति. महानिदेशक पुलिस रेलवेज जयपुर संजय अग्रवाल, महानिरीक्षक पुलिस रेलवेज जयपुर एच.जे. राघवेन्द्र सुहासा के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर पूजा अवाना, एएसपी योगिता मीणा के निर्देशानुसार एवं वृताधिकारी राजवीर सिंह के निकट सुपरविजन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत थानाधिकारी गोपाल लाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें की जाकर बृजलाल, रामचन्द्र को शामिल किया गया। पिछले वर्ष ट्रेन मे चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ। टीम ने कॉल ट्रेसिंग के आधार पर आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र पूरण मल निवासी कुण्डेरा सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चोरी किया गया मोबाईल भी बरामद किया गया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया। थानाधिकारी ने समस्त थानों में सूचना दी। किसी मामले में आरोपी फरार चल रहा है तो जीआरपी नीमकाथाना से संपर्क करें।
जीआरपी पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश
April 12, 2023
0