नीमकाथाना। गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता एडीएम अनिल महला ने की। इस दौरान एसडीएम राजवीर यादव, तहसीलदार सज्जन लाटा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं लोगों ने समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी। कई परिवाद आए। जिनको तत्काल प्रभाव से समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं। वार्ड नं 07 में स्थित बगीची जो कि मंदिर माफी है। जिसको खुर्द बुर्द करने को लेकर परिवादी जुगल किशोर ने एडीएम को शिकायत सौंपी। जिसमें बताया कि खसरा नंबर 434 व 435 मंदिर माफी भूमि हैं, जो जानकी नाथ मंदिर पुजारी सत्यनारायण दास चेला गणपत दास के नाम है। जिसको पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया ने अन्य के साथ मिलकर अपने बेटे के नाम से उपविभाजन करवा लिया। जिसको लेकर परिवादी ने कई बार लिखित, मौखिक, ईमेल के जरिए अवगत करवाया गया। उसके बावजूद भी मौके पर निर्माण चालू था। परिवादी ने भूमि पर अवैध निर्माण को हटाने की मांग की। उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन भी है।
मंदिर माफी भूमि को खुर्द बुर्द करने को लेकर जनसुनवाई में शिकायत दर्ज करवाई, अवैध निर्माण को हटाने की मांग
April 14, 20231 minute read
0