भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम निर्विघ्न सम्पन्न हो इसके लिए आज विप्र समाज के बंधुओ ने गणेश जी को पीले चावल चढ़ा कर कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया साथ में कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम के अध्य्क्ष नरेश जी शर्मा,गौड़ समाज अध्य्क्ष ने बताया कि अब गाँव-गाँव पीले चावल व पोस्टर बांटे जाएंगे और विप्रबंधुओ को भी कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया जाएगा।
इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्य्क्ष भवानी शंकर शर्मा,मनोज बंसिया,जे पी लोढ़ा,रतन शर्मा,कौशल दत्त शर्मा,रजनीश शर्मा,अनिल बाबूजी,रमेश पंडित,पुरषोत्तम पंडित,मनोज गौड़,अशोक कश्मीरी,विमल भारद्वाज,पवन काका,ओमप्रकाश शर्मा,अन्नू शर्मा,अरविंद शर्मा,विकास शास्त्री एवं सैकड़ो विप्रबन्धु मौजूद रहे।