नीमकाथाना: न्यू सेंट्रल एकेडमी स्कूल के बच्चों द्वारा अपने हाथों से सुंदर सुंदर डिज़ाइन किये हुए परिंडो को शहर के मुख्य मुख्य स्थानों पर बांधकर वहां के आसपास निवासियों को पानी डालने की शपथ दिलाई।गर्मियों में मूक पक्षियो की पानी की कमी की वजह से मौत होने के बारे में बताकर लोगों को जागरूक कर, अपने अपने घरों की दीवारों व छतों पर पानी का बर्तन भरकर रखने के लिए प्रेरित किया गया।
परिण्डे बांधने की शुरुआत स्कूल परिसर से संस्था के निदेशक नगेन्द्र सिंह ने परिंडा बांधकर किया उसके बाद बच्चों द्वारा शहर के एडीएम कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, कोर्ट परिसर ,सैनिक कल्याण बोर्ड, विधायक कार्यालय, टैक्सी स्टैंड, बीईओ ऑफिस, पावर हाउस, कपिल हॉस्पिटल, कांग्रेस कार्यालय, बाजोर हाउस, संतोषी माता मन्दिर, जलदाय विभाग आदि जगहों पर परिण्डे लगायें गए। इस दौरान नन्हे मुन्नो के द्वारा 101 परिंडे लगाए गए।