नीमकाथाना: सदर थाना अंतर्गत मावंडा कलां में छप्पर में आग लगने से एक मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई। मासूम को बचाने के लिए गई नानी व मां भी जुलस गई। दोनों को नीमकाथाना जिला अस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग की घटना से आसपास में हा-हा कार मच गया।
जानकारी मुताबिक मावंडा कलां में 2 साल का मासूम विकास अपने नाना पॉप सिंह के यहां रह रहा था। छप्पर में मासूम की मां रिंकी उसे दूध पिला रही थी। अचानक छप्पर के पास विद्युत पोल में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी छप्पर पर जा गिरी। जिससे छप्पर में आग लग गई। आग लगने से छप्पर से मां व नानी तो बाहर निकल गई, लेकिन मासूम बच्चा जिंदा जल गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
मासूम को बचाने में मां व नानी भी झुलसी
जानकारी मुताबिक मासूम को बचाने के लिए उसकी मां व नानी बचाने गई तो दोनों के हाथ झुलस गए।आसपास के लोगों ने दोनों को नीमकाथाना जिला अस्पताल में लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया।
तहसीलदार पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना पर तहसीलदार सज्जन लाटा भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया। घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।