नीमकाथाना: जीआरपी पुलिस ने रेल यात्री का सोने का मंगलसूत्र चोरी के मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गोपाल लाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। परिवादी राहुल कालावत की रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि अपनी भाभी के साथ रींगस रेलवे स्टेशन से फुलेरा रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन से नीमकाथाना आने के लिए ट्रेन में चढने लगी तब तीन महिलाओं ने घेरकर भाभी के गले में पहना मंगलसूत्र चोरी लिया।
जिसपर टीम के रामगोपाल, बृजलाल, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, लाल चन्द, महिला कांस्टेबल आशा ने मंजू देवी पत्नी ईश्वर फगरनगर गुड़गांव, सुमन देवी पत्नी गुलाब सिंह व कविता पत्नी दीपक अलवर को गिरफ्तार किया गया। तीनों से चोरी किया गया सोने का मंगलसूत्र बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को न्यायालय एसीएमएम रेलवे जयपुर के समक्ष पेश किया गया।